IND vs SA: तीसरे T-20 में Suryakumar Yadav ने लगी चोट, ODI सीरीज़ से हुए बाहर, ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस | SA vs IND |

2023-12-14 8

#INDvsSA #SuryaKumarYadav #TeamIndia #BCCI #cricket


IND vs SA: तीसरे T-20 में Suryakumar Yadav ने लगी चोट, ODI सीरीज़ से हुए बाहर, ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस | SA vs IND |

भारत और द.अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में पहले तो सूर्यकुमार यादव ने तूफानी शतक लगाया और भारत को 200 रनों के पार पहुंचाया, लेकिन इसके बाद जब सूर्या फील्डिंग करने आए तो खुद को चोटिल कर बैठे। सूर्या को फील्डिंग करते हुए टखने में चोट लग गई। सूर्या गेंद को फील्ड कर रहे थे कि तभी उनका टखना मुड़ गया और फिर वो बीच मैदान पर ही दर्द से कराहते हुए नज़र आए। सूर्या की चोट इतनी गंभीर थी कि सूर्या खुद अपने पैरों पर चल भी नहीं पा रहे थे। सूर्या को सपोर्ट स्टाफ के कंधों पर बाउंड्री लाइन के बाहर से टीम इंडिया के डगआउट की तरफ जाते हुए दिखा गया। इस बीच सूर्या का टखना सूजा हुआ भी दिखाई दे रहा था। 

IND vs SA,

Suryakumar Yadav Injured,

Team india,

India vs South Africa,

Suryakumar yadav replacement,

BCCI,

Team India win,

Cricket news,

Videos similaires